आदिवासी दिवस पर किया वसुधा का श्रंगार ..

छिंदवाड़ा// गत दिवस हर घर अंकुर अभियान के तहत एक वृक्ष फलदार छायादार औषधि पौधा रोपण का संकल्प लेकर स्वतंत्रता की 75 वीं वर्षगांठ आजादी के अमृत महोत्सव को चिरस्थाई बनाएं जिससे पर्यावरण ठीक रहे एवं प्रदूषण मुक्त पर्यावरण जिससे जीवन में हरियाली एवं खुशहाली आए लोगो को रोजगार के अवसर मिले एवं अतिरिक्त आय का साधन बने !

इसी तारतम्य में जिले के पाडुंरना विधानसभा के विधायक श्री नीलेश ऊईके ने अपने गृह ग्राम तुआदंमा में आदिवासी दिवस पर अंकुर अभियान के तहत पौधारोपण किया!

इस अवसर पर पातालकोट जैव विविधता सुरक्षा एवं शिक्षा परिषद छिन्दवाडा के अध्यक्ष मोहन साहू सदस्य बसंत दुबे, ग्राम पंचायत सचिव शिवराज सोनी एवं ग्राम पंचायत पंच कमलेश उइके, मुकेश विश्वकर्मा, शेषराव उइके, संतोष गजाम एवं ग्राम वासी इस दौरान उपस्थित थे इस दौरान ग्राम पंचायत तुआदंमा मे विधायक निलेश ऊईके ने रक्षा बंधन भुजलिया पर्व की हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए आवास योजना के हितग्राही को पौधारोपण की सलाह दी