आदिनाथ जिनालय का 28 वां वार्षिक महोत्सव ….

आदिनाथ जिनालय का 28 वां वार्षिक महोत्सव साआनन्द संम्पन्न ,श्री आदिनाथ विधान कर श्रीजी का भव्य चल समारोह निकला – सकल जैन समाज ने की अगुवानी ..श्री दिगम्बर जैन मुमुक्षु मण्डल, अखिल भारतीय जैन युवा फेडरेशन, सर्वोदय अहिंसा, प्रियकारिणी मण्डल एवं वृन्द बालिकाओं के सँयुक्त तत्वावधान में बाल ब्रह्मचारी संवेगी केशरीचन्द धवलजी, बाल ब्रह्नचारी निखिल जैन मुम्बई एवं बाल ब्रह्मचारणीय डॉ. आरती जैन सहित स्थानीय विद्धवतगण, श्रेष्ठीगण, श्रावक – श्राविकाओं के मंगल सानिध्य ने अहिंसा स्थली गोल गंज स्थित श्री आदिनाथ दिगम्बर जिनालय का दो दिवसीय 28 वां वार्षिक महोत्सव विविध अनुष्ठानों के साथ साआनन्द संम्पन्न हुआ..

श्री आदिनाथ विधान हुआ :- 28 वें वार्षिक महोत्सव की खुशी में पंडित ऋषभ शास्त्री के कुशल निर्देशन में श्री आदिनाथ पंचकल्याणक विधान के माध्यम से गर्भ, जन्म, तप, ज्ञान एवं मोक्ष कल्याणक की पूजन कर वर्ष 1994 के पंचकल्याणक की यांदे ताजा हो गई। मंगलगान में दीपकराज जैन, सचिन जैन, आशीष कौशल, विशाल जैन, विवेक जैन एवं सिद्धांत जैन का विशेष सहयोग मिला।
श्रीजी का भव्य चल समारोह निकला :- पूजन विधान के पश्चात रजत विमान में श्रीजी को विराजमान कर भव्य चल समारोह निकाला गया जिसकी सकल जैन समाज ने मंगल अगुवानी कर अरिहंत परमात्मा का गुणगान किया। श्रीजी को विराजमान करने का सौभाग्य विजयकुमार, अजय, संजय, अखिलेश कौशल परिवार को प्राप्त हुआ। जिसमें अशोक जैन, प्रकाश अहिंसा, सुरेंद्र जैन, प्रशम जैन, ज्ञायक जैन, वर्धमान जैन, रमेश जैन, प्रखर शास्त्री, दिवस शास्त्री, परितोष जैन का विशेष सहयोग प्राप्त हुआ।
साधर्मी वत्सल्य का हुआ आयोजन :- चल समारोह के पश्चात वीतराग भवन में सकल समाज का साधर्मी वात्सल्य का आयोजन रखा गया जिसका लाभ सभी ने लिया। जिसमे अर्पण जैन गोल्डी, सुनील जैन, अभिनीत जैन, अखिलेश पाटनी, ज्ञाता जैन, निकुंज जैन, अंकेश जैन, सोनल जैन, अनुभव निशांत जैन, सन्नी पाटनी सहित सभी युवाओं का विशेष सहयोग प्राप्त हुआ।
मंगल प्रवचनों का मिला लाभ :- स्वाध्याय भवन में मुंम्बई से पधारे बा. ब्र. निखिल जैन ने शास्त्र स्वाध्याय में कथा के माध्यम से बहुत सुंदर एवं सरलता पूर्वक मनुष्य जन्म की सार्थकता बताई ओर स्वाध्याय की प्रेरणा दी। जिनका लाभ प्रतिदिन प्रातः एवं रात्रि 08.30 से मिलेगा।
सहयोगियों सहित मीडिया का माना आभार :- विगत 35 वर्षों से अनवरत रुप से जिन शासन की मंगल प्रभावना सहित सभी अनुष्ठानों में सहयोग देने के लिए समस्त श्रावकगणों, दान दाताओं सहित सम्मानीय मीडिया का अध्यक्ष शांतिकुमार पाटनी, फेडरेशन सचिव दीपकराज जैन एवं संम्पूर्ण मण्डल एवं फेडरेशन ने कोटिशः आभार व्यक्त कर धन्यवाद ज्ञापित किया।