आज फिर 12  नए कोरोना पॉजिटिव मिले ….

मध्य प्रदेश में कोरोना की रफ्तार कम होने का नाम नही ले रही है। बीते एक सप्ताह से रोजाना 10 से ज्यादा कोरोना पॉजिटिव केस सामने आ रहे है। आज 23 नवंबर 2021 को फिर 12  नए कोरोना पॉजिटिव मिले है। इसमें भोपाल-इंदौर में फिर नए केस मिले है। जिसके बाद प्रदेश में एक्टिव केसों की संख्या 90 हो गई है।

गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने मीडिया से चर्चा करते हुए बताया कि प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 12 नए मामले सामने आए हैं। वर्तमान में प्रदेश में कोरोना के एक्टिव केस 90 हो गए है। वही कोरोना संक्रमण की दर 0.01 फीसदी और रिकवरी रेट 98.60 फीसदी है।हैरानी की बात तो ये है कि 4 दिन में 53 केस मिले है।

इससे पहले कोरोना केसों की बात करें तो सोमावर 22 नवंबर को 13, 21 नवंबर को 17, 20 नवंबर को 11,19 नवंबर को 6, 18 नवंबर को 7, 17 नवंबर को 5, 16 नवंबर को 4, 15 नवंबर को 8, 14 नवंबर को 13, 13 नवंबर को 11 केस, 12 नंवबर को 9 केस, 11 नंवबर को 12 केस, 10 नवंबर को 5 केस, 9 को 9, 8 और 7 नवंबर को 6-6 कोरोना पॉजिटिव सामने आए थे।

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज कैबिनेट बैठक से पहले कहा कि टीकाकरण बहुत आवश्यक है। हम लोगों को टीकाकरण के लिए प्रेरित करें ! ताकि वह कोविड से सुरक्षित हो सकें।अलग-अलग विभाग वर्कआउट करें। बिना किसी परेशानी के आम जनता तक योजनाओं का लाभ पहुंच सके। अपने-अपने प्रभार के जिलों में खाद्य आपूर्ति की समीक्षा करते रहें।

स्वास्थ्य मंत्री डॉ. प्रभुराम चौधरी ने कहा है कि जिला अस्पतालों और सिविल अस्पतालों में 120 से अधिक बीमारियों की जाँचो की सुविधा उपलब्ध कराई गई है। जाँच के लिये मशीनों का फंक्शनल रहना जरूरी है। अधिकारी यह सुनिश्चित करें कि सभी जाँच मशीनें फंक्शनल रहे और खराब होने पर तुरंत सुधारी जाएँ। जाँच रिपोर्ट एक्यूरेट और सही रहें इसे भी सुनिश्चित करें। जाँच में किसी प्रकार की कोई बाधा उत्पन्न न हो इसके लिये जाँच मशीन, उपकरण और आवश्यक केमिकल्स की उपलब्धता निरन्तर बनाए रखें।