आज फिर एक भ्रष्टाचारी रंगे हाथों गिरफ्तार ..

प्रदेश में जैसे-जैसे भ्रष्टाचार निरोधक एजेंसिया सक्रीय होकर कार्यवाही कर रही है ! वैसे-वैसे तंत्र को खोखला करने बाले हरामखोरों के नेटवर्क का खुलासा हो रहा है ! प्रदेश सरकार के लगभग हर विभाग में इन भ्रष्ट अधिकारी कर्मचारियों ने अपने दलालों का मजबूत तंत्र खड़ा कर रखा है जो इनके माध्यम से प्रदेश की भोली-भाली जनता को परेशान कर लूटने का काम बडा सुनियोजित तरीके से कर रहे है ! परन्तु इनके तंत्र में सेंध लगाकर जागरूक जनता के माध्यम से एजेंसियां इनके हाथ और गले का नाप ले फंदे बना फांसने का काम कर रही है ….

आज दिनांक लोकायुक्त टीम जबलपुर के द्वारा तहसील कार्यालय शहपुरा जिला जबलपुर में पदस्थ पटवारी सुनील कुमार ठाकुर को फरियादी श्री कृष्णकांत सिरोठिया से उनकी मां की जमीन का सीमांकन कराने के उपरांत फील्ड बुक देने के एवज में 15 हजार रुपए की रिश्वती राशि की मांग की गई थी जिसे 10 हजार रुपए लेते हुए आज दिनांक को रंगे हाथों पकड़ा गया !

लोकायुक्त जबलपुर टीम में उप पुलिस अधीक्षक श्री दिलीप झरबड़े , निरीक्षक आस्कर किंडो, निरीक्षक रंजीत सिंह एवम दल के अन्य सदस्य शामिल थे