अभूतपूर्व रहा छिंदवाड़ा का शिक्षक सम्मेलन ..

ऐतिहासिक और अभूतपूर्व रहा छिंदवाड़ा का शिक्षक सम्मेलन , 13 सितंबर को भोपाल कार रैली .. गत दिवस आजाद अध्यापक संघ छिंदवाड़ा के द्वारा आयोजित अध्यापक शिक्षक सम्मेलन में अध्यापक शिक्षा साथियों की जबरदस्त उपस्थिति रही ! संघ के जिलाध्यक्ष राजेश जैन ने बताया कि जिले के मोहखेड़, अमरवाड़ा, परासिया, हर्रई, चौरई, जुन्नारदेव विकासखंड सहित सिवनी बालाघाट बैतूल नरसिंहपुर से पधारे सभी अध्यापक साथियों अतिथि शिक्षको और गुरुजीयों ने महारानी लक्ष्मी बाई कन्या उमा. विद्यालय छिंदवाड़ा में उपस्थित हुए..

द्वीप प्रज्ज्वलन मां सरस्वती भगवान श्री कृष्ण का पूजन कर शुभारंभ किया गया।  कार्यक्रम संघ के प्रांताध्यक्ष भरत पटेल ने कहा कि आगामी  04 सितंबर दिन रविवार को जिला स्तरीय धरना प्रदर्शन और 05 सितंबर ( शिक्षक दिवस) को समस्त जिलों में रैली निकाल कर माननीय मुख्यमंत्री के नाम श्रीमान कलेक्टर महोदय को पुरानी पेंशन बहाली सहित अध्यापक शिक्षक संवर्ग की लंबित मांगों क्रमोन्नति पदोन्नति और समस्याओं के निराकरण हेतु ज्ञापन सौंपा जाएगा।

13 सितंबर को राजधानी भोपाल में तिरंगा कार रैली के आयोजन किया गया है। सरकार से इसी वर्ष के अंत तक मांगे पूरी के लिए आर पार की लड़ाई लड़ी जानी है। सभी अध्यापक शिक्षकों व महिलाओं से भी एकजुट होकर खुलकर आंदोलन में भाग लेने का आग्रह किया है। लंबित मामलों की शासन प्रशासन में स्तिथि से अवगत कराया

संघ के इस कार्यक्रम में आजाद अध्यापक शिक्षक संघ के प्रांताध्यक्ष भरत पटेल, सयुक्त अधिकारी कर्मचारी संघ के सतीश गोड़ाने, हेमंत चांद तुकाराम दुर्गे, सर्वोदय अहिंसा से समाजसेवी दीपकराज जैन, कपिल बघेल जिलाध्यक्ष आजाद सिवनी, कमलनाथ पारासर प्रांत सचिव, अनिल शर्मा प्रांत उपाध्यक्ष, राजेश जैन जिलाध्यक्ष, अतिथि शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष के.सी. पवार, मोबाइल शिक्षक संघ के सुमित चोरसिया आदि रहे।

कार्यक्रम का संचालन रोहित टेखरे व मीनाक्षी श्रीवास ने किया सरस्वती वंदना सरला बघेल ने किया। अतिथियो और उत्कृष्ट शिक्षकों का स्मृति चिन्ह देकर सम्मान किया गया।शिक्षक सम्मेलन उपरांत जिला और ब्लाक कार्यकारिणी अमरवाड़ा, चौरई, हर्रई,बिछुआ,परासिया जुन्नारदेव की विशेष प्रशिक्षण बैठक लिए और आगामी का करम को समझाया गया। अभूतपूर्व उपस्तिथि रही !

कार्यक्रम को सफल बनाने में मुख्य रुप से तरुण विश्वकर्मा गिरधारी वंदेबार सुरेश फलके हेमन्त नांदेकर दर्पण नामदेव विजेंद्र राठौर महेंद्र विश्वकर्मा दिलीप सूर्यवंशी कैलाश खरपुसे वीरेंद्र शाह बरकड़े, निश्चल ब्रिज निरंजन ठाकुर, समसुननिशा कुरेशी, योगेश दुबे आदि का विशेष योगदान रहा सभी निकाय कर्म की बुरी बुरी प्रशंसा की और आगामी आंदोलन में आजाद अध्यापक शिक्षक संघ इकाई कर्म में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने की अपील की गई !