अब सरकारी स्कूल से निकलेंगे रेडियो जॉकी ..

प्रदेश सरकार अब जनसंचार के क्षेत्र में जागरूकता पैदा करने के साथ ही रोजगार के अवसर प्रदान करने के उद्देश्य से अभिनव प्रयोग करने जा रही है ! प्रदेश सरकार द्वारा स्कूली बच्चों के उज्ज्वल भबिष्य को लेकर एक नीतिगत फैसला किया गया है। मध्यप्रदेश के स्कूलों में रेडियो स्टेशंस खुलेंगे, जिसके अंदर 11100 बच्चों को RJ (रेडियो जॉकी) बनने की ट्रेनिंग दी जाएगी..

मध्य प्रदेश के स्कूलों में ऐसा पहली बार होगा जब स्कूल में रेडियो स्टेशन ,यूट्यूब चैनल और मैगजीन को शुरू किया जाएगा।  देखा जाए तो यह बच्चों का जनसंचार के क्षेत्र में जागरूकता फैलाना का एक बहुत ही सही तरीका साबित हो सकता है।

मध्यप्रदेश के सरकारी स्कूलों में विद्यार्थी खुद अपना प्रोग्राम बनाने और कंटेंट तैयार करने का काम करेंगे।  रेडियो युटुब चैनल और मैगजीन तीनों ही माध्यम में विद्यार्थी कंटेंट को तैयार करेंगे।

रेडियो जॉकी के लिए 52 जिलों में पहले चरण के दौरान 1100 से अधिक बच्चों को चुना गया है और उन्हें इस कार्यक्रम में शामिल भी किया गया है।

तो वही भोपाल के सरोजनी नायडू स्कूल में पायलट प्रोजेक्ट की शुरुआत की गई है और कक्षा 9वी से 11वीं  के 28 छात्राओं को रेडियो जॉकी का प्रशिक्षण भी दिया जा चुका है।  पूरे प्रदेश में सिर्फ 1100 बच्चों को ही अब तक चुना गया है।