अपशब्दों को लेकर अधिवक्ताओं ने एसडीएम को घेरा….

बार और बैंच का सम्बन्ध बड़ा ही झीना होता है दोनों के ही समन्बय ,आपसी तालमेल और विशबास का कायम होना निहायत ही जरुरी होता है और इसी विशवास के बिना पर माननीय न्यायलय की गरिमा और प्रतिष्ठा कायम रहती है इससे जनता में भी न्याय के प्रति सम्मान रहता है ! बार के बिना न्यायालय की गरिमा नही और बैंच के बिना विशवास  परन्तु कभी कभी मदहोश अधिकारियों के दंभ और वकीलों की हटधर्मिता से न्याय् के मंदिर की विश्वसनीयत पर जाने अनजाने में कुठाराघात होना किसी के लिए भी ठीक नही होता है कोशिश होनी चाहिए की समन्वय बना रहे , दोनों ही पक्षों में अहंकार का त्याग ही न्याय की प्रथम पायदान है ….ओम प्रकाश मिश्रा की रपट   

आज सोमवार को अमरवाड़ा एसडीएम अभिषेक सराफ के विरोध में बार एसोसिएशन के सभी अधिवक्ताओं ने मिलकर एसडीएम कार्यालय के सामने विरोध प्रदर्शन किया| बार एसोसिएशन के राजेंद्र नेमा ने जानकारी देते हुए बताया कि एसडीएम द्वारा साथी अधिवक्ता को अपशब्दों द्वारा आहत किया गया| जिसके चलते बार एसोसिएशन को जानकारी देने के बाद समस्त अधिवक्ता एसडीएम कार्यालय पहुंचे ताकि इस मामले में चर्चा कर सके परंतु एसडीएम ने मिलने से साफ इनकार कर दिया|

वहीं इस मामले में एसडीएम अभिषेक सराफ ने जानकारी देते हुए बताया कि एक अधिवक्ता द्वारा एक छोटे से केस में जिसका निराकरण 1-2 पेशी में हो जाना था| वह अभी तक 5 पेशी हो जाने के बावजूद विचाराधीन है !जबकि अधिवक्ता द्वारा एक भी तर्क नहीं दिया गया| जिसको लेकर मैंने अधिवक्ता से कहा परंतु वह पूरे संघ को कार्यालय में लेकर हल्ला बोल कर रहे हैं ऐसे व्यवहार पर में उन लोगों से नहीं मिल पाता|

यह था पूरा मामला :- अधिवक्ता राजू उईके ने बताया कि जब मैं पेशी के लिए अपने क्लाइंट को लेकर एसडीएम कार्यालय पहुंचा| तब मैंने मामले की अगली पेशी की तारीख बताने का निवेदन किया| जबकि एसडीएम ने आर्डर शीट देखने के बाद मुझसे कहा कि तूने अब तक इस मामले में तर्क क्यों नहीं दिया तो वकील ने कहा कि जी सर दे देते हैं| अधिवक्ता राजू ने कहा कि एसडीएम साहब तू तड़ाक से बात करते हैं जिसके चलते मेरे आत्म सम्मान को ठेस पहुंची है,जिसके दौरान मैंने बार एसोसिएशन में इस संबंध में चर्चा की|

मैंने आर्डर शीट देखने के बाद अधिवक्ता को तर्क देने को कहा,जबकि अधिवक्ता जबरन गरीबों को पेशी पे पेशी बढ़ाकर परेशान कर रहा था| यदि अधिवक्ता व्यवहारिक रूप से शांत माहौल से मिलने आते तो मैं जरूर सभी से मिलता….अभिषेक सराफ,एसडीएम अमरवाड़ा