अंतरराष्ट्रीय चेस टूर्नामेंट का शुभारंभ ….

जिला छिंदवाड़ा का प्रथम एक लाख प्राइस मनी अंतरास्ट्रीय ऑल इंडिया ओपन फिडे रेपिट रेटिंग चेस टूर्नामेंट का आयोजन का शुभारंभ परासिया संस्कार लॉन में ग्रैंडमास्टर माननीय श्रीराम झा जी के करकमलों किया गया। इस अंतरास्ट्रीय टूर्नामेंट में समूचे भारत के 200 शतरंज के खिलाड़ीयो ने प्रतिस्पर्धा में भाग ले रहे हैं। जिसमे मुख्य रूप से ग्रैंडमास्टर श्रीराम झा एवं दो इंटरनेशनल मास्टर मध्य प्रदेश कटनी के अनुज श्रीवात्री एवं चंडीगढ़ के हिमल गुसेंन, एवं वूमेन फिडे मास्टर श्रष्टि पांडेय खेल रहे है।

जिला शतरंज संघ छिंदवाड़ा जिला अध्यक्ष समाजसेवी रिंकू रितेश चौरसिया ने बताया दो दिवसीय (11 एवं 12 दिसंबर ) इस प्रतियोगिता में बाहर के आने वाले खिलाड़ियों के लिए रुकने व ठहरने हेतु होटल एवं हॉलडोरमेट्री की व्यवस्था की है।टूर्नामेंट हेतु मध्य प्रदेश शतरंज संघ (एडहॉक कमेंटी) एवं अखिल भारतीय शतरंज महासंघ एवं फीडे समस्त संस्थाओं से उनकी फीस जमाकर अनुमति प्राप्त की गई है। यह ओपन टूर्नामेंट में हर आयु वर्ग का व्यक्ति खेल रहे है। यह दो दिवसीय टूर्नामेंट में जो भी खिलाड़ी प्रतिस्पर्धा में भाग लें रहे है यदि वह चार रेटेड प्लेयरों को हरा देंगे तो उनकी वर्ल्ड फिडे में रेटिंग प्रारंभ होगी जो कि समूचे विश्व में देखी जा सकेगी। सभी खिलाड़ियों की एंट्री के पूर्व उनका (AICF) अखिल भारतीय शतरंज महासंघ का रजिस्ट्रेशन करवाया गया है। टूर्नामेंट में मुख्य इंटरनेशनल आर्बिटर श्रीमान यशपाल अरोरा जी सागर है।

टूर्नामेंट में विजेताओं हेतु एक लाख रुपये के 34 नगद प्राइस एवं 21 सील्ड मेडल प्रमाण पत्र और साथ ही छिंदवाड़ा खिलाड़ियों के लिए विशेष उपहार रखा गया। प्रथम पुरस्कार 21000/- द्वितीय 15000/- तृतीय 9000/- एवं 34 नगद प्राइजो को रखा गया है जो कि उपहार वितरण कल 12 दिसम्बर को सन्ध्या 4 बजे कार्यक्रम मुख्य अतिथि माननीय न्यायधीश प्रकाश उइके जी दमोह, जिला न्यायाधीश श्रीमती रजनी प्रकास जी दमोह,विशिष्ट अतिथि माननीय न्यायधीश अलतमश रहमान जी परासिया, माननीय न्यायाधीश राजेश नामदेव जी परासिया, माननीय न्यायधीश प्रीतम शाह जी परासिया के कर कमलों प्रदान किया जाएगा। सभी शतरंज प्रेमी शतरंज खिलाड़ियों में टूर्नामेंट को लेकर के उत्साहित हैं। इस कार्य की जिले व अन्य प्रदेशों से भूरी भूरी प्रशंसा की जा रही है।

कार्यक्रम में मध्य प्रदेश शतरंज संघ एडहॉक कमेटी चेयरमैन गुरमीत सिंह,एडहॉक कमेटी मेम्बर यशपाल अरोरा, एडहॉक कमेटी मेंबर प्रेम सतीजा, जिला भाजपा अध्यक्ष एवं जिला शतरंज संघ संरक्षक विवेक बंटी साहू, पूर्व विधायक ताराचंद बावरिया, जिला भाजपा महासचिव परमजीत सिंह विज, जी पाशा, राजेन्द्र दीक्षित, सदाशिव सोनटके,कन्हैया बेलवंशी, मयूर कालवांडे लतीफ कुरेशी जिला शतरंज संघ के समस्त पदाधिकारी उपस्थित रहे