पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के जन्मदिन की पूर्व संध्या पर हुआ आयोजन
छिंदवाड़ा :- पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के जन्मदिन की पूर्व संध्या पर मढ़ई मेले के अवसर पर मंगलवार की शाम मोहखेड के ग्राम जाम में जनपद पंचायत अध्यक्ष कीर्ति विजय गावंडे द्वारा संगीतमय भजन का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में जबलपुर के शारदा देवी जागरण ग्रुप की पूजा
गोलानी , नंदू ताम्रकार एवं पूजा प्रधान सहित पूरी टीम ने संगीतमय भजनों की प्रस्तुति दी । जागरण ग्रुप के कलाकारों ने राधा-कृष्ण, मां काली एवं हनुमान जी की झांकी का प्रदर्शन किया । कार्यक्रम में आसपास के गांव से बड़ी संख्या में ग्रामीण पहुंचे ।
मुख्य अतिथि के रुप में पूर्व प्रभारी मंत्री सुखदेव पांसे, पांडुरना विधायक नीलेश उइके , सौसर विधायक विजय चौरे , कांग्रेसी नेता आनन्द बक्सी, आनंद राजपूत , रघुवीर मोहने, राम कृष्ण माटे आदि उपस्थित थे । पूर्व मंत्री श्री सुखदेव पांसे एवं जनपद अध्यक्ष कीर्ति विजय गावंडे ने ग्राम के 9 से 12वीं कक्षा तक के प्रथम द्वितीय एवं तृतीय श्रेणी में उत्तीर्ण छात्रों एवं उनके अभिभावकों को शाल श्री फल और शील्ड प्रदान कर सम्मानित किया ।