इधर छोटी सी ड्रेस पहन निया शर्मा दिखा रही थी जलवा, उधर हॉट कपड़ों में पहुंची इस टीवी एक्टर की पत्नी ने खींच लिया सारा ध्यान
यही कारण है कि एक्ट्रेस की तस्वीरें कुछ ही वक्त में सोशल मीडिया पर वायरल भी होने लगती हैं। इस बार भी ऐसा ही देखने को मिला जब वह एक इवेंट में इसी तरह हॉट बनकर पहुंची, लेकिन उन्हें टीवी एक्टर अर्जुन बिजलानी की पत्नी नेहा स्वामी टक्कर देती हुई दिखाई दीं। हसीना ने शॉर्ट ड्रेस पहनी थी, जिसमें वह बहुत ही खूबसूरत लग रही थीं। (फोटोज साभार – योगेन शाह, indiatimes)

सबसे पहले अगर निया शर्मा के लुक की बात करें, तो हसीना ने ब्लैक कलर की मिनी ड्रेस कैरी की थी, जिसमें वह इतनी हॉट लग रही थीं कि हर कोई उन्हें देखता रह गया। निया की इस ब्लैक ड्रेस को ऑफ-शोल्डर रखा गया था, जिस कारण उनके लुक में ऊम्फ फेक्टर ऐड हो रहा था। वहीं ड्रेस में स्वीटहार्ट नेकलाइन दी गई थी, जिस पर हल्के नेट के कपड़े को जोड़ा गया था।
वेस्टलाइन पर आउटफिट को एकदम फिटेड पैटर्न में रखा गया था, जिसमें उन्होंने एक चेन स्टाइल वाली बेल्ट डाली हुई थी।इस फिटिंग के कारण हसीना का टोन्ड फिगर साफ हाईलाइट हो रहा था। वहीं इस ड्रेस को थाई पोर्शन पर लेयर्ड पैटर्न में रखा गया था, जिसमें रफल्ड डिटेलिंग भी दी गई थी। अपने इस छोटी सी ड्रेस में जहां एक्ट्रेस अपने टोन्ड लेग्स फ्लॉन्ट करती दिख रही थी, वहीं उन्होंने ऑरेंज कलर का छोटा सा बैग कैरी किया था। वहीं ब्लैक हील्स और मिनिमल मेकअप से अपने लुक को कम्पलीट किया था।
शॉर्ट ड्रेस में दिखीं नेहा

अब एक नजर अर्जुन की पत्नी नेहा के लुक पर डालें, तो उन्होंने ग्रे शेड की प्रिंटेड ड्रेस को पहना था, वहीं उनके अर्जुन ने ब्लैक टी-शर्ट के साथ मैचिंग जींस कैरी की थी। जिसके साथ उन्होंने वाइट स्नीकर्स का अच्छा कॉम्बिनेशन बनाया था। नेहा ने जिस ड्रेस को पहना था, उस पर लाइट ब्राउन शेड के प्रिंट्स बने दिख रहे थे। इस आउटफिट का कपड़ा ऐसा था, जो दूर से ही बहुत शाइन कर रहा था।
नेहा की इस ड्रेस में जहां V नेकलाइन दी गई थी, तो वहीं ड्रेमैटिक स्लीव्स बहुत ही अट्रैक्टिव लग रही थी। वेस्टलाइन पर ड्रेस को फिटेड रखा गया था, जो उनके फ्लैट टमी को शो कर रहा था। वहीं नीचे की तरफ आउटफिट का लुक फ्रॉक स्टाइल में था। हसीना ने अपने लुक को कम्पलीट करने के लिए मैचिंग पम्पस पहने थे। वहीं मेकअप के लिए लाइट पिंक लिप्स, कोहल्ड आईज, मस्कारा, रोजी चीक्स और बालों को ओपन रखा था। साभार : नाभटा